झुंझुनू. जिले के सुल्ताना कस्बे में 30 दिसंबर को हुए लूट की वारदात का खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उसे नए सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस ने घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए हैं और उसी आधार पर जांच में जुटी है.
बता दें कि 30 दिसंबर को सुल्ताना गांव में करीब 6 नकाबपोश लुटेरे एक सर्राफा कारोबरी के घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लुटेरों ने कारोबारी के परिवार के 6 सदस्यों को बंधक बनाकर करीब 50 लाख रुपए नकदी और सोना-चांदी लूट लिए. साथ ही बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया था और कुछ भी बोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद बदमाशों ने महिलाओं के गले में पहनी सोने की चैन, हाथों की चूड़ियां भी ले लिए.