राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परिवार को बनाया बंधक और बंदूक की नोक पर लूट लिए 15 लाख की नगदी समेत करीब 32 लाख का सोना

झुंझुनू जिले में चिड़ावा क्षेत्र के सुल्ताना में रविवार की रात में सर्राफा व्यवसायी पवन सोनी के घर में घुस कर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लुटेरों ने घर के सभी लोगों को एक कमरे में बधंक बनाकर व्यापारी के घर से सोना, चांदी और नगदी लूट ली. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार सदमे में है.

सर्राफा व्यवसायी पवन सोनी, jhunjhnu latest news
लुटेरों ने लूटा सोना, चांदी और नकदी

By

Published : Dec 30, 2019, 8:25 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिले के सुल्ताना लगातार लुटेरों और चोरों को खासा रास आ रहा है सुल्ताना में लगातार चोरी और लूट की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है. मगर पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में नाकाम है.

बता दें कि रविवार की रात लुटेरों ने बस स्टैंड स्थित सर्राफा व्यवसायी पवन सोनी के परिवार को रिवाल्वर की नोक पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि करीब 12:45 बजे 6 लुटेरे घर में हथियारों सहित घुसे. उनके पास चार रिवाल्वर थे. उन्होंने हथियारों के बल पर एक कमरे में पूरे परिवार को बंधक बना दिया और घर में रखे आभूषणों और नगदी को ले गए.

लुटेरों ने लूटा सोना, चांदी और नकदी

पवन सोनी ने बताया कि लुटेरे 700 ग्राम सोना 2 किलो चांदी और करीब 15 लाख नगदी को ले गए. लूट के बाद पूरा परिवार दहशत के साए में है. घटना की जानकारी के बाद चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण सैनी और डिप्टी आरपी शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

पढ़ें- झुंझुनू के बलौदा गांव मे फायरिंग, बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

वहीं, मामले की गम्भीरता को देखते हुए झुंझुनू एसपी गौरव यादव स्पेशल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली. उसके बाद मौके पर सीकर से डॉग स्कॉड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए.

कस्बे में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों के बाद व्यापार मंडल और ग्रामीणों में आक्रोश है. व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष दयानंद वर्मा के नेतृत्व में एसपी गौरव यादव को ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों का कहना है कि सुल्ताना में लगातार इस तरह की वारदातों में बढ़ोतरी के बाद व्यापारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details