राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : लुटेरों ने रिवाल्वर के दम पर दिनदहाड़े लूटी ज्वेलरी शॉप, ज्वैलर को मारी गोली - jeweler shot

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर रविवार को दिन दहाड़े लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बता दें कि लुटेरे एक ज्वेलरी की दुकान में घुसे और बंदुक के दम पर वहां लूट की. यही नहीं इस दौरान ज्वैलर को भी गोली मारी और वहां से फरार हो गए.

झुंझुनू न्यूज, Jhunjhunu news, लूट की वारदात, robbery incident, ज्वेलरी दुकान में लूट,

By

Published : Sep 15, 2019, 6:04 PM IST

झुंझुनू.जिले के कोतवाली थाना इलाके के रोड नंबर 3 पर रविवार को दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए चार लुटेरों ने ज्वेलरी की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं दुकान में मौजूद ज्वैलर को भी गोली मार दी. घायल ज्वैलर को झुंझुनू से जयपुर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार रोड नंबर 3 पर स्थित प्रकाश ज्वेलर्स पर दोपहर में चार लुटेरे एक बोलेरो में सवार होकर आए और वहां दुकान पर बैठे जतिन को रिवाल्वर दिखाई. उसके बाद उसको गोली मार दी और वहां रखा सारा सामान लूटकर फरार हो गए.

झुंझुनू में लुटेरों ने दिनदहाड़े लूटी ज्वेलरी की दुकान

बता दें कि ज्वैलर गोली लगने से घायल हो गया और वहीं गिर गया. लुटेरों के जाने के बाद आसपास के दुकानदार वहां मौके पर पहुंचे और जतिन को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जतिन की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया है.

यह भी पढे़ं :फर्जी IAS बनकर ठगी करने का मामला आया सामने, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने जिले भर में करवाई नाकाबंदी

सूचना के बाद कोतवाली थाना अधिकारी गोपाल सिंह ढाका भी मौके पर पहुंचे और लुटेरों की तलाश में पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कराई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है लेकिन वारदात के तरीके से साफ है कि लुटेरों में पुलिस का भय खत्म हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details