चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले के चिड़ावा कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चिड़ावा (RSS) की ओर से विजयदशमी पर शस्त्र पूजन और पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. बता दें कि डालमिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पथ संचलन से पहले शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ.
वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एलके शर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग संघ संचालक डॉ. दयाशंकर बावलिया, संघ के विभाग प्रचार प्रमुख भवानी शंकर, चिड़ावा जिला संघ संचालक अशोक सिंह, सह विभाग कार्यवाह मानसिंह, जिला कार्यवाह धर्मेंद्र, सह जिला कार्यवाह प्रभू दयाल वर्मा, खंड संघ चालक अनिल गुप्ता मौजूद रहे. इस दौरान दंड, योग, नियुद्ध, सूर्य नमस्कार का शारीरिक प्रदर्शन किया गया.
डालमिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से रवाना हुआ पथ संचलन
रविवार देर शाम साढ़े पांच बजे के करीब पथ संचलन डालमिया के स्पोटर्स कॉम्पलेक्स से रवाना हुआ. इसके बाद नया बस स्टैंड, झुंझुनूं रोड चुंगी नाका, नई सब्जी मंडी, कल्याणराय प्रभूजी मंदिर, विवेकानंद चौक, कबूतरखाना, पंचायत समिति चिड़ावा होते हुए डालमिया स्पोटर्स कॉम्पलेक्स पहुंचा. जहां पथ संचलन का विधिवत समापन हुआ. पथ संचलन के दौरान भारत माता की संजीव झांकी भी सजाई गई. इस दौरान पुलिस के भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.
ढाई साल का स्वयंसेवक भी हुआ शामिल
पथ संचलन में ढाई साल का स्वयंसेवक भी दिखाई दिया. जी हां उनसे हम आपको मिलाते है. ये है ढाई साल के कानू पुत्र रामगोपाल शर्मा. ये भी पथ संचलन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इनके साथ शेल्फी खिंचवाने की होड़ सी मच गई.