राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : चिड़ावा में हुआ RSS का पथ संचलन कार्यक्रम, ढाई साल का बच्चा बना आकर्षण का केंद्र - dr L.K. sharma

झुंझुनूं के चिड़ावा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चिड़ावा (RSS) की ओर से विजयदशमी पर शस्त्र पूजन और पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एलके शर्मा ने की.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चिड़ावा, झुंझुनूं की खबर

By

Published : Oct 13, 2019, 11:47 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले के चिड़ावा कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चिड़ावा (RSS) की ओर से विजयदशमी पर शस्त्र पूजन और पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. बता दें कि डालमिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में पथ संचलन से पहले शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ.

चिड़ावा में आरएसएस का कार्यक्रम

वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एलके शर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग संघ संचालक डॉ. दयाशंकर बावलिया, संघ के विभाग प्रचार प्रमुख भवानी शंकर, चिड़ावा जिला संघ संचालक अशोक सिंह, सह विभाग कार्यवाह मानसिंह, जिला कार्यवाह धर्मेंद्र, सह जिला कार्यवाह प्रभू दयाल वर्मा, खंड संघ चालक अनिल गुप्ता मौजूद रहे. इस दौरान दंड, योग, नियुद्ध, सूर्य नमस्कार का शारीरिक प्रदर्शन किया गया.

डालमिया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स से रवाना हुआ पथ संचलन

रविवार देर शाम साढ़े पांच बजे के करीब पथ संचलन डालमिया के स्पोटर्स कॉम्पलेक्स से रवाना हुआ. इसके बाद नया बस स्टैंड, झुंझुनूं रोड चुंगी नाका, नई सब्जी मंडी, कल्याणराय प्रभूजी मंदिर, विवेकानंद चौक, कबूतरखाना, पंचायत समिति चिड़ावा होते हुए डालमिया स्पोटर्स कॉम्पलेक्स पहुंचा. जहां पथ संचलन का विधिवत समापन हुआ. पथ संचलन के दौरान भारत माता की संजीव झांकी भी सजाई गई. इस दौरान पुलिस के भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे.

ढाई साल का स्वयंसेवक भी हुआ शामिल

पथ संचलन में ढाई साल का स्वयंसेवक भी दिखाई दिया. जी हां उनसे हम आपको मिलाते है. ये है ढाई साल के कानू पुत्र रामगोपाल शर्मा. ये भी पथ संचलन के कार्यक्रम में शामिल हुए. इनके साथ शेल्फी खिंचवाने की होड़ सी मच गई.

पथ संचलन में क्यों शामिल नहीं हुए मंत्री ये बना चर्चा का विषय

पथ संचलन से पहले डालमिया स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में विजयादशमी का उत्सव मनाया जा रहा था. इसी दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे और डालमिया सेवा संस्थान कार्यालय में पहुंच कर एक योजना का अवलोकन किया.

इसी परिसर में आरएसएस की ओर से आयोजित ये कार्यक्रम चल रहा था. लेकिन मंत्री सीधे गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए, लेकिन आरएसएस के कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. हालांकि मंत्री का कार्यक्रम में आने का कोई प्रस्तावित कार्यक्रम नहीं था. लेकिन मंत्री का आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल न होना, इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने चर्चा का विषय जरूर बना दिया.

हालांकि मंत्री से जब बात हुई तो उन्होंने कहां कि उनकी प्लाईट है, इसलिए वे जल्दी में थे और उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि जहां वे जा रहे है वहां आरएसएस का कार्यक्रम चल रहा है. वहां पर पहुंचने के बाद पता चला कि आरएसएस का कार्यक्रम चल रहा है. समय अभाव के कारण वहां से जल्दी निकलना पड़ा.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में चिड़ावा नगरपालिका चेयरमैन मधु शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, विवेकानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल लता गुप्ता, बैजनाथ मोदी, जयसिंह मांठ, वरिष्ठ पार्षद योगेंद्रसिंह, पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा, वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, संजय दाधीच, रवि भारतीय, रमेश स्वामी, रमेश मराठा, अशोक शर्मा, आशीष जांगिड़ आदि कई मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details