सिंघाना (झुंझुनू): भैंसावता के पास बड़ा सड़क हादसा (Bus Accident In Jhunjhunu) तब हुआ जब सूरतगढ़ से कानपुर जा रही निजी स्लीपर बस (Sleeper Bus From Suratgarh To Kanpur) पलट गई. इससे 2 की मौत हो गई (2 Died in Singhana Sleeper Bus Accident ) वहीं 30 लोग घायल हो गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने बस में सवार फंसे लोगों को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना देर रात की है.
30 में से 10 की हालत गंभीर बताई गई. जिसके बाद घायलों को झुंझुनू अस्पताल (Jhunjhunu Hospital) रेफर किया गया. पुलिस के मुताबिक रात करीब 3 बजे सूचना मिली थी कि भैंसावता के पास स्लीपर बस पलटी खा गई है. उस समय गश्त की गाड़ी भैंसावता के पास ही थी. सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.