सिंघाना/ झुंझुनूं. गुजरवास-हमीरवास के बीच में सड़क हादस में (Road Accident In Jhunjhunu) सेवानिवृत्त फौजी शिवकरण सैनी की मौत हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल के दो टुकड़े हो गए. जानकारी के अनुसार बुहाना की तरफ से आ रही है आलटो कार ने आगे चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार करीब 100 फीट दूर जा गिरा.
पुलिस के अनुसार हादसे में बाग की ढाणी निवासी सेवानिवृत्त फौजी शिवकरण सैनी (40) पुत्र कुरङाराम सैनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी भजना राम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. कार सवार दो युवक नशे में बताये जा रहे हैं. पुलिस युवकों को हिरासत में ले लिया है. सिंघाना पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस थाने लेकर आई है. मृतक के शव को खेतड़ी नगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.