झुंझुनू. सिंघाना बुहाना रोड पर गुजरवास के पास देर रात को हुए सड़क हादसे (Road Accident in Jhunjhunu) में एक युवक की मौत हो गई. गुजरवास के पास बोलरो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, सड़क हादसे की घटना सीसीटीवी में कैद हुई.
108 एंबुलेंस के चालक सुरेंद्र ने बताया कि फोन पर सूचना मिली कि गुजरवास के पास सड़क हादसा हुआ है. मौके पर पहुंचकर युवक राजकुमार पुत्र हरिराम यादव निवासी सागा को 108 एंबुलेंस से सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर आए. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पर सिंघाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. राजकुमार सिंघाना से अपने घर सागा जा रहा था, तभी बीच रास्ते में सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके एक बेटी और एक बेटा है.