राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhunjhunu Road Accident: बाइक सवार दंपती को डंपर ने कुचला, पत्नी की मौत - Jhunjhunu latest news

सिंघाना बुहाना रोड पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई (Jhunjhunu Road Accident). महिला अपने पति के साथ घरेलू काम से निकली थी जब उन्हें मिट्टी से भरे ट्रक ने कुचल दिया. हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया.

Jhunjhunu Road Accident
बाइक सवार दंपती को डंपर ने कुचला

By

Published : Nov 11, 2022, 11:47 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 11:53 AM IST

सिंघाना (झुंझुनू).सिंघाना- बुहाना रोड पर शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि हादसे में घायल उसके पति को गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर किया गया (Jhunjhunu Road Accident). जानकारी के अनुसार गुजरवास निवासी लीलाराम (52) बाइक पर अपनी पत्नी छोटी देवी के साथ किसी घरेलू काम से अपने गांव से सिंघाना जा रहा था. इसी दौरान रीको के बुहाना बाईपास के पास पहुंचा तो सामने से मिट्टी भरकर आ रहे डंपर ने उनको कुचल दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बेहद दर्दनाक था. बाइक को टक्कर मारने के बाद डंपर बाइक को घसीटते हुए कुछ मीटर दूर ले गया. इस दौरान डंपर के टायरों के नीचे छोटी देवी (47) (पत्नी लीलाराम) आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लीलाराम जख्मी हो गए. घायल लीलाराम को 108 एंबुलेंस के जरिए सिंघाना के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर झुंझुनू रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-झुंझुनूं के लाल जयसिंह का सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्नि

घटना की सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई. हादसे में घायल लीलाराम का सुनील कुमार (35) नाम का बेटा है जो मजदूरी करता है. लीलाराम खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था तो उसकी पत्नी छोटी देवी गृहणी थी. हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक को पिकअप में डालकर सिंघाना थाने में लाया गया है. थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि छोटी देवी के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इस संबंध में परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 11, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details