खेतड़ी/झुंझुनू. जसरापुर-चनाना सड़क मार्ग पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident in Jhunjhunu) में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके डेढ़ साल का बेटा गंभीर रूप से घायल (Jasrapur Chanana road Accident) हो गया. ये हादसा जीप के बाइक को टक्कर मारने से हुआ. मंगलवार को मृतक का पोस्टमार्टम होगा.
हादसे पर पुलिस का बयान: थानाधिकारी हरीकृष्ण तंवर ने बताया कि सिलारपुरी थाना सिंघाना (Silarpuri Police Station Singhana) निवासी रोहतास (35) पुत्र मालीराम बाइक पर अपने ससुराल जसरापुर आया था. रात को वापस जाते समय जसरापुर के महरिया बस स्टैंड के नजदीक बने पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में रोहिताश और उसका बेटा गौरव दोनों घायल हो गए. हादसे में घायल रोहिताश को सिंघाना के राजकीय अस्पताल (Singhana Government Hospital) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:झुंझुनू में सड़क हादसा, बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर...मौत