राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: चिड़ावा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत - सड़क हादसे में 4 की मौत

झुंझुनू के चिड़ावा में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जिसमें से दो मृतकों का शव चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं हादसे के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया.

चिड़ावा सड़क हादसा खबर, Chidawa Road accident news

By

Published : Nov 22, 2019, 2:05 AM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक लाल चौक पर गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है. जहां दो मृतकों का शव चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

बता दें कि गुरुवार देर रात करीब 9:30 बजे एक लग्जरी कार में सवार चार लोग एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि लग्जरी कार के आगे एक पशु आ गया. जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पास में ही खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर घायलों को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां एक और की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल लोगों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

चिड़ावा में भीषण सड़क हादसा

जहां दोनों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. इस हादसे में कुल 4 जनों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चारों मृतक मोहनका की ढाणी निवासी हैं. मृतक पंकज, चेतन, भानु प्रताप और प्रदीप की इस हादसे में मौत हो गई है. जिसके बाद हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे.

पढ़ें: बांसवाड़ाः पेड़ से लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

वहीं सूचना मिलने पर एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश कविया आदि भी सरकारी अस्पताल पहुंचे. साथ ही जिला कलेक्टर रवि जैन ने दूरभाष पर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं हादसे के बाद चिड़ावा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details