झुंझुनू.जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ एक तरह से गठबंधन टूटने और हनुमान बेनीवाल के आंदोलन कर रहे किसानों के साथ खुलकर आने के बाद यहां से आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ता भी दल-बल के साथ रवाना हो गए हैं.
किसान बाहुल्य क्षेत्र होने और गत विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल की पार्टी की ओर से 4 सीटों पर चुनाव लड़ने की वजह से यहां पर भी पार्टी का जनाधार है. ऐसे में पार्टी की ओर से आह्वान के बाद कार्यकर्ता दिल्ली में किसानों का साथ देने के लिए रवाना हो गए हैं.
जीतेंगे तो ही लौटेंगे
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला संयोजक और झुंझुनू विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र फौजी ने जत्थे की अगुवाई करते हुए कहा है कि या तो केंद्र सरकार को यह तीनों कानून वापस लेने पड़ेंगे या फिर यह किसान अपने घर नहीं लौटेंगे. यानी जीतेंगे तो ही वापस झुंझुनू लौटेंगे.