सूरजगढ़ (झुंझुनू ).देश में कोरोना संक्रमण काल का लॉकडाउन 4.0 सोमवार से शुरू हो गया है. झुंझुनू जिले का सूरजगढ़ उपखंड प्रशासन कोविड 19 के लॉकडाउन की तीन जंग जीतने के बाद सोमवार से शुरू हुई चौथी जंग जीतने की मुहीम में जुट गया है. लेकिन अब बाहर से प्रवासियों की घर वापसी के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ने लगी है.
देश भर के अलग अलग हॉट स्पॉट क्षेत्रों से आए लोगों ने अब प्रशासन की नींदें उड़ा दी है. मेडिकल विभाग की कमजोर कार्यशैली भी प्रशासन चिंताए बढ़ा रही है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर लगाम के लिए राज्य सरकार के गृह विभाग ने भी होम क्वॉरेंटीन व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दे दिए है. जिसके बाद सरकार के निर्देशों के बाद उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह ने तहसील कार्यालय सभागार में प्रसाशनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में होम क्वॉरेंटीन व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए उपखंड स्तरीय क्वॉरेंटीन प्रबंध समिति, ग्राम पंचायत स्तरीय तथा वार्ड स्तरीय क्वॉरेंटीन समितियां गठित की गई है. एसडीएम अभिलाषा सिंह ने इन समितियों को आवश्यक निर्देश देते हुए क्वॉरेंटीन व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.