सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ इलाके में सरकारी भूमि गैर मुमकिन जोहड़ों में पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं होगा. इलाके में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ राजस्व विभाग अब कड़ी कार्रवाई को अंजाम देने लगा है. तहसीलदार सतीश राव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस जाब्ते के साथ तहसील इलाके के जीणी काजड़ा और कुलोठ कलां में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है.
बता दें कि तहसील क्षेत्र के जीणी, कासनी और कुलोठ कलां गांव में गैर मुमकिन जोहड़ सरकारी भूमि पर कई ग्रामीणों ने मकान, चारदीवारी, बाढ़ डालकर और अन्य प्रकार से अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी शिकायत आमजन की ओर से तहसीलदार सूरजगढ़ को दी गई थी. ग्रामीणों से अतिक्रमण की शिकायतें मिलने के बाद तहसीलदार सतीश राव के नेतृत्व में प्रशासन भारी पुलिस जाब्ता और जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और जोहड़ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.