राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़ में अतिक्रमित भूमि पर राजस्व विभाग ने चलाया पीला पंजा

सूरजगढ़ में राजस्व विभाग ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को मुक्त करवाया है. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने राजस्व विभाग के कार्रवाई पर आपत्ति जाताते हुए विरोध किया.

Surajgarh news, Revenue Department action
सूरजगढ़ में अतिक्रमित भूमि पर राजस्व विभाग ने चलाया पीला पंजा

By

Published : May 6, 2021, 9:48 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).सूरजगढ़ इलाके में सरकारी भूमि गैर मुमकिन जोहड़ों में पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं होगा. इलाके में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ राजस्व विभाग अब कड़ी कार्रवाई को अंजाम देने लगा है. तहसीलदार सतीश राव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस जाब्ते के साथ तहसील इलाके के जीणी काजड़ा और कुलोठ कलां में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है.

बता दें कि तहसील क्षेत्र के जीणी, कासनी और कुलोठ कलां गांव में गैर मुमकिन जोहड़ सरकारी भूमि पर कई ग्रामीणों ने मकान, चारदीवारी, बाढ़ डालकर और अन्य प्रकार से अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी शिकायत आमजन की ओर से तहसीलदार सूरजगढ़ को दी गई थी. ग्रामीणों से अतिक्रमण की शिकायतें मिलने के बाद तहसीलदार सतीश राव के नेतृत्व में प्रशासन भारी पुलिस जाब्ता और जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचा और जोहड़ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें-डग पुलिस ने 5 मृत सहित 49 गोवंश से भरा ट्रक किया जब्त, मौके से तस्कर फरार

कार्रवाई के दौरान प्रशासन को अतिक्रमणकारियों के हल्के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन प्रशासन की सख्ती और समझाइश के बाद अतिक्रमणकारियों शांत हो गए. उसके बाद प्रशासन ने पीला पंजा चलाते हुए जोहड़ की भूमि पर बनाए गए पक्के और कच्चे अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया. प्रशासन ने करीब तीन घंटे तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 35 से 40 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया. प्रसासन ने अतिक्रमणकारियों हटाने के बाद अतिक्रमियो को फिर से अतिक्रमण न करने के लिए पाबंद भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details