झुंझुनू. जिले के बिसाऊ थाना के तहत आने वाले कोलिंडा गांव का एक व्यक्ति जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया. उक्त व्यक्ति सेना से रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन है. कैंसर से पीड़ित होने की वजह से लगातार कीमोथेरेपी के लिए झुंझुनू से जयपुर जाते थे. अंतिम बार 14 अप्रैल को कीमोथेरेपी के लिए जयपुर के फोर्टिस हॉस्पिटल में गए थे.
वहां पर 16 अप्रैल को कैप्टन का सैंपल लिया गया था. कैप्टन को रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कैप्टन के घर में 7 लोग हैं और उनमें से दो लोग मरीज की सेवा के लिए उनके साथ हॉस्पिटल में ही हैं. उक्त व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री निकालने पर सामने आया कि यह एंबुलेंस से जयपुर गया था. ऐसे में खिचड़ों का बास के रहने वाले एंबुलेंस चालक को भी आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है.