राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Retired Armyman Kills wife: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को डंडे से पीट पीटकर मार डाला, बेटी बोली-मेरे पिता चरित्रहीन

झुंझुनू में एक पिता ने अपनी बीवी को शनिवार रात डंडे से पीट पीटकर मार डाला. बेटी ने पिता पर मां को जान से मारने का आरोप लगाया है.

Retired Armyman Kills wife
Retired Armyman Kills wife

By

Published : Mar 5, 2023, 10:18 AM IST

झुंझुनू. शहर में एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रिटायर्ड फौजी विजेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी सरोज की पीट-पीटकर हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया में हत्या की वजह ग्रह कलेश बताई जा रही है. दम्पती की विवाहिता बेटी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. हत्यारा पति पत्नी की जान लेने के बाद फरार है. शहर की अणगासर रोड़ स्थित सूरज कॉलोनी का ये पूरा मामला है. बेटी के मुताबिक पिता रोज मां को पीटता था.

पुलिस ने की तस्दीक- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घरड़ाना खुर्द हाल सूरज कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी विजेंद्र सिंह ने शनिवार रात लाठियों से पीट-पीट कर अपनी पत्नी सरोज की हत्या कर दी. इसके बाद वो मौका ए वारदात से फरार हो गया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मौके से शव को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. आज पोस्टमार्टम होगा. फिलहाल पुलिस विवाद की असल वजह तलाशने में जुट गई है.

पढ़ें-Murder in Jhalawar : ईंट-पत्थर से कुचल युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

शौकीन मिजाज फौजी-जानकारी के अनुसार फौजी, उसकी पत्नी और 2 बच्चे चार साल से झुंझुनू में रह रहे हैं. दम्पती के एक बेटा और एक बेटी है. बेटा अभी 13 साल का है और 8वीं में पढ़ रहा है. बेटी रिया की 4 महीने पहले ही शादी की थी. रिया ने शनिवार देर रात थाने में अपने पिता विजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें रिया ने बताया है कि उसके पिता चरित्रहीन व्यक्ति हैं. जब भी मम्मी उनको समझाती तो वे उनसे झगड़ा व मारपीट करते थे. उन्होंने शनिवार को भी मम्मी को लाठियों से पीटा और मार डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details