झुंझुनू. शहर में एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रिटायर्ड फौजी विजेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी सरोज की पीट-पीटकर हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया में हत्या की वजह ग्रह कलेश बताई जा रही है. दम्पती की विवाहिता बेटी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. हत्यारा पति पत्नी की जान लेने के बाद फरार है. शहर की अणगासर रोड़ स्थित सूरज कॉलोनी का ये पूरा मामला है. बेटी के मुताबिक पिता रोज मां को पीटता था.
पुलिस ने की तस्दीक- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घरड़ाना खुर्द हाल सूरज कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी विजेंद्र सिंह ने शनिवार रात लाठियों से पीट-पीट कर अपनी पत्नी सरोज की हत्या कर दी. इसके बाद वो मौका ए वारदात से फरार हो गया. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और मौके से शव को कब्जे में लेकर बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. आज पोस्टमार्टम होगा. फिलहाल पुलिस विवाद की असल वजह तलाशने में जुट गई है.