सूरजगढ़ (झुंझुनू).करौली जिले में पुजारी बाबूलाल वैष्णव के निर्मम हत्या को लेकर झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड इलाके के विप्र समाज में रोष दिखाई दे रहा है. समाज की ओर से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. साथ ही विप्र समाज ने सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.
मंगलवार शाम ब्राह्मण सभा के बैनर तले ब्राह्मण सभा मंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में विप्र समाज के लोग उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने घटना को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए अपनी नाराजगी जताई.
इस दौरान दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह को दिया. इस मौके पर पार्षद राकेश नांदवाला सहित अन्य विप्र बंधू मौजूद थे.