राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़ में सादगी से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस - सूरजगढ़ में ब्लॉक स्तरीय बैठक

झुंझुनू के सूरजगढ़ में गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान समय में जैसे हालात चल रहे है, उसको देखते हुए गणतंत्र दिवस पर किसी प्रकार का बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा.

सूरजगढ़ में ब्लॉक स्तरीय बैठक, Block level meeting in Surajgarh
सूरजगढ़ में ब्लॉक स्तरीय बैठक

By

Published : Jan 20, 2021, 5:12 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की छाया अब गणतंत्र दिवस समारोह पर पड़ती नजर आ रही है. जहां हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस इस बार सादगी के साथ ही मनाया जाएगा.

तहसील कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अभिलाषा सिंह ने की. बैठक के दौरान एसडीएम अभिलाषा सिंह ने मौजूद अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस मनाए जाने को लेकर चर्चा की.

पढ़ें-जयपुर: नशे में धुत तेज रफ्तार से कार चलाना पड़ा महंगा, एक महिला सहित चार लोग गिरफ्तार

एसडीएम अभिलाषा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि वर्तमान समय में जैसे हालात चल रहे है, उसके हिसाब से तो किसी प्रकार का बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा. उपखंड कार्यालय में भी उपखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें बच्चों और बुजुर्गो को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बैठक में नायब तहसीलदार जय सिंह, सहायक अभियंता रोहिताश कुमार, रामस्वरूप बोकोलिया, प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, विक्रम सैनी, महेश कुमार सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details