झुंझुनूं.21 फरवरी को अचानक जयपुर से खबर आई कि इटली का एक टूरिस्ट कोरोना से संक्रमित पाया गया है और वह दिल्ली से चलकर सबसे पहले झुंझुनू के मंडावा शहर में अपने दल के साथ आया था. इसके साथ ही अब तक देश विदेश एक कोरोना की खबर सुन झुंझुनू जिला सिहर उठा. लोग मास्क लगाकर घूमने लगे. राजस्थानी जयपुर से चिकित्सा विभाग की टीमें पहुंचने लगी और उनके नेतृत्व में मंडावा और उसके आसपास के क्षेत्रों में करीब 20 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई. और फिर लोगों के लिए राहत की बात रही कि वहां कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया.
फिलहाल, झुंझुनू कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित को नहीं कह सकते लेकिन राहत की खबर है और यहां कोई कोरोना से पीड़ित मरीज नहीं है. 17 मार्च की शाम 7:00 बजे के आसपास अचानक सोशल मीडिया पर खबर आई थी कि झुंझुनू के 2 नंबर रोड पर इटली से एक दंपत्ति अपनी बच्ची सहित लौटा था और वह कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है. एक बारगी लोगों को सोशल मीडिया पर विश्वास नहीं हुआ और लगा कि कोई ना कोई अफवाह फैला रहा है. लेकिन थोड़ी ही देर में प्रशासन की ओर से यह पुष्टि कर दी गई कि 3 लोगों को झुंझुनू के भगवानदास खेतान अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में कोरोना से पॉजिटिव होने के चलते लाया गया है.
प्रशासन ने तुरंत ही पॉजिटिव पाए गए दंपत्ति के निवास स्थान के डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र को सीज कर दिया और जयपुर से वापस आई चिकित्सा विभाग की टीमों के नेतृत्व में स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई. इसके साथ ही झुंझुनू जिला खुद होम क्वार्टन हो गया. प्रशासन ने कुछ क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया था लेकिन जनता ने सब अनुशासन से पूरे जिले में एक तरह से अपने आप को घरों में कैद कर लिया. प्रशासन की ओर से भी बार-बार अपील की गई कि किसी भी तरह से अब कड़ी को तोड़ना है.