राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: शादी में गया था मकान मालिक, घर में सो रहा था रिश्तेदार, वापस पहुंचे तो युवक, संदूक और बाइक मिली गायब - गौशाला रोड

जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती हैं. जिनमे से कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनके बारे में सुनकर कोई भी व्यक्ति सोचने पर मजबूर हो जाता है. ऐसी ही घटना चिड़ावा कस्बे में हुई. जहां मेहमान की तरह आए एक रिश्तेदार पर ही चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद रिपोर्ट दी है.

झुंझुनू, relative absconded

By

Published : Nov 10, 2019, 2:10 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).कस्बे के गौशाला रोड पर बीती रात को वार्ड छह के एक मकान से आभूषण और अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि रात को वह शादी समारोह में गया था. इस दौरान उसका एक रिश्तेदार भिवानी निवासी अमित कुमार घर में नीचे के कमरे में सो रहा था. वहीं घर की महिलाएं ऊपर के कमरों में सो रही थी. अल सुबह करीब 4 बजे वो घर आए.

लाखों की चोरी कर फरार हुआ पीड़ित का रिश्तेदार

कमरे में जाकर देखा तो उसका रिश्तेदार अमित वहां से गायब मिला. घर में खड़ी बाइक और कमरे में रखी संदूक भी नहीं मिली. उन्होंने युवक पर चोरी का आरोप लगाया गया है, वह पीड़ित मोतीलाल शर्मा का रिश्तेदार है. जो करीब 15 दिन पहले ही चिड़ावा आया था और शर्मा के घर पर ही रह-रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक अपने साथियों के साथ कमरे में रखी लोहे की संदूक उठा ले गया.

पढ़ें:अयोध्या फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिएः सीएम गहलोत

करीब ढाई-तीन लाख रुपए की चोरी

इस मामले में पीड़ित ने करीब ढाई-तीन लाख रुपए को चोरी होने का अंदेशा जताया है. जिसमें 40 चांदी की कटोरी, दस सोने की छाप, 10 जोड़ी पायजेब, 30-35 चांदी के सिक्के, दो कान की बाली और 4-5 चांदी के गिलास सहित अन्य सामान था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल, हैड कांस्टेबल बलवीर चावला मामले की जांच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details