चिड़ावा (झुंझुनू).कस्बे के गौशाला रोड पर बीती रात को वार्ड छह के एक मकान से आभूषण और अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित मकान मालिक ने बताया कि रात को वह शादी समारोह में गया था. इस दौरान उसका एक रिश्तेदार भिवानी निवासी अमित कुमार घर में नीचे के कमरे में सो रहा था. वहीं घर की महिलाएं ऊपर के कमरों में सो रही थी. अल सुबह करीब 4 बजे वो घर आए.
कमरे में जाकर देखा तो उसका रिश्तेदार अमित वहां से गायब मिला. घर में खड़ी बाइक और कमरे में रखी संदूक भी नहीं मिली. उन्होंने युवक पर चोरी का आरोप लगाया गया है, वह पीड़ित मोतीलाल शर्मा का रिश्तेदार है. जो करीब 15 दिन पहले ही चिड़ावा आया था और शर्मा के घर पर ही रह-रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक अपने साथियों के साथ कमरे में रखी लोहे की संदूक उठा ले गया.