चिड़ावा (झुंझुनू).कोरोना वायरस से उपजे संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए सुल्ताना के ग्रामीणों ने पहल की है. ग्रामीणों ने सुल्ताना में जरूरतमंदों की मदद के लिए सुल्ताना पुलिस के सहयोग से एक कंट्रोल रूम बनाया है. जहां रोजाना खाद्य सामग्री के किट तैयार किए जा रहे हैं. इसे कोविड सहायता समिति नाम दिया गया है. जिसका उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचे. किसी को भी भूखा नहीं सोने देंगे.
इस सम्बंध में सुल्ताना चौकी प्रभारी एएसआई मक्खन लाल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जो जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाएगी. जरूरतमंदों के लिए अन्नपूर्णा किट बनाए गए हैं, जिनमे 10 किलो आटा सहित चीनी, चावल, दाल, तेल, मसाले और बिस्किट को शामिल किया गया है.