झुंझुनू.राज्य भर के राशन डीलरों ने शुक्रवार को झुंझुनू में सम्मेलन कर सरकार के सामने अपनी कई मांगे रखी है. प्रदेश स्तरीय ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले हुए इस सम्मेलन के बाद वक्ताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार उनका शोषण कर रही है.
वक्ताओं का कहना है कि सरकार ने केवल समझ बना रखी है कि सभी राशन की चोरी करते हैं. इस आधार पर कई तरह के हथकंडे चलाते रहते हैं. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार वास्तविक रूप से हमारी समस्याओं को समझें. साथ ही कहा कि फेडरेशन मांग करता है कि राशन विक्रेताओं का कमीशन बढ़ाया जाए और उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए.