झुंझुनू.राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में गुरुवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरुआत हुई. इससे कोविड 19 की शीघ्र जांच करते हुए रिपोर्ट मिल सकेगी. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि सरकार की ओर से रैपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा सामान्य सीएचसी-पीएचसी पर की जा सकती है. इससे आमजन की ऑन द स्पॉट सैंपलिंग एवं ऑन द स्पॉट रिपोर्ट मिल सकेगी. इससे कोविड-19 के सैंपलिंग, सैंपलिंग ट्रांसपोर्ट एवं जांच में लगने वाले समय को बचाया जा सकेगा. साथ ही आमजन को घर के नजदीक सीएचसी एवं पीएचसी पर जांच की सुविधा मिल सकेगी.
माना जा रहा है कि महामारी नियंत्रण के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट काफी कारगर साबित होगा. जिससे टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन एवं ट्रीटमेंट को गति मिलेगी. आरएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि सभी आईएलआई अथवा संदिग्ध कोविड रोगियों की रैपिड एंटीजन टेस्ट की जाएंगी. इसमें पाजिटिव आने पर अविलंब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार शुरू किया जाएगा. इलाज जल्द शुरू होने पर रोगी के गंभीर होने की आशंका कम होगी. टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आने पर एवं चिकित्सक को संदेह होने पर आरटीपीसीआर से कंफर्म किया जा सकता है.
आज 16 जगहों पर होगा वैक्सीनेशन
जिले में शुक्रवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 16 जगहों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा. आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि 7 स्थानों पर कोवैक्सीन से वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसके लिए जिला अस्पताल झुंझुनूं, सीएचसी मलसीसर, पिलानी, सिंघाना, मुकुंदगढ़, बगड़ एवं सीएचसी उदयपुरवाटी को चिह्नित किया गया है. इसी प्रकार कोविशिल्ड के लिए 9 स्थानों का चयन किया गया है. जिसके लिए यूपीएचसी सीटी डिस्पेंसरी नंबर एक, सीएचसी बिसाऊ, बुहाना, खेतड़ी, सूरजगढ़, चिड़ावा, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, गुढ़ागौडज़ी एवं सीएचसी मंडावा में वैक्सीनेशन किया जाएगा
कोर कमेटी की बैठक आयोजित