राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रैपिड एंटीजन टेस्ट से 20 मिनट में मिलेगी कोविड जांच रिपोर्ट - Rapid antigen test

झुंझुनू जिले के बीडीके अस्पताल में कोविड जांच के लिए एंटीजन टेस्ट की शुरुआत हो गई है. चिकित्सा अधिकारियों के मुताबिक इस टेस्ट से लोगों को जल्द रिपोर्ट मिल सकेगी.

झुंझुनू न्यूज, Rapid antigen test
रैपिड एंटीजन टेस्ट से 20 मिनट में मिलेगी कोविड जांच रिपोर्ट

By

Published : May 27, 2021, 10:48 PM IST

झुंझुनू.राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में गुरुवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरुआत हुई. इससे कोविड 19 की शीघ्र जांच करते हुए रिपोर्ट मिल सकेगी. अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि सरकार की ओर से रैपिड एंटीजन टेस्ट सुविधा सामान्य सीएचसी-पीएचसी पर की जा सकती है. इससे आमजन की ऑन द स्पॉट सैंपलिंग एवं ऑन द स्पॉट रिपोर्ट मिल सकेगी. इससे कोविड-19 के सैंपलिंग, सैंपलिंग ट्रांसपोर्ट एवं जांच में लगने वाले समय को बचाया जा सकेगा. साथ ही आमजन को घर के नजदीक सीएचसी एवं पीएचसी पर जांच की सुविधा मिल सकेगी.

माना जा रहा है कि महामारी नियंत्रण के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट काफी कारगर साबित होगा. जिससे टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन एवं ट्रीटमेंट को गति मिलेगी. आरएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि सभी आईएलआई अथवा संदिग्ध कोविड रोगियों की रैपिड एंटीजन टेस्ट की जाएंगी. इसमें पाजिटिव आने पर अविलंब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार शुरू किया जाएगा. इलाज जल्द शुरू होने पर रोगी के गंभीर होने की आशंका कम होगी. टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आने पर एवं चिकित्सक को संदेह होने पर आरटीपीसीआर से कंफर्म किया जा सकता है.

आज 16 जगहों पर होगा वैक्सीनेशन

जिले में शुक्रवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 16 जगहों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा. आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि 7 स्थानों पर कोवैक्सीन से वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसके लिए जिला अस्पताल झुंझुनूं, सीएचसी मलसीसर, पिलानी, सिंघाना, मुकुंदगढ़, बगड़ एवं सीएचसी उदयपुरवाटी को चिह्नित किया गया है. इसी प्रकार कोविशिल्ड के लिए 9 स्थानों का चयन किया गया है. जिसके लिए यूपीएचसी सीटी डिस्पेंसरी नंबर एक, सीएचसी बिसाऊ, बुहाना, खेतड़ी, सूरजगढ़, चिड़ावा, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, गुढ़ागौडज़ी एवं सीएचसी मंडावा में वैक्सीनेशन किया जाएगा

कोर कमेटी की बैठक आयोजित

जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पंचायत कोर कमेटी की बैठक आयोजित किया गया. बैठक में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉक डाउन की गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए गए. टांई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बैठक में वार्ड वार नियुक्त वार्ड प्रभारियों को होम आईसोलेशन की शत-प्रतिशत पालना करवाने, आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण करवाने के लिए निर्देश दिए गए.

पढ़ें-राजस्थान में 18 प्लस वैक्सीनेशन पर लगा ब्रेक, 2-3 दिन में सुप्रीम कोर्ट जा सकती है गहलोत सरकार

पुलिया पर संकेतक नहीं होने से हादसे की आशंका

जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के पास फाटक पर बन रही पुलिया का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. ऊपर से किसी तरह का संकेतक नहीं लगे होने से हादसे की आशंका बनी रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें लूटू निवासी एक व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

जानकारी के अनुसार बीती रात राजवीर अपने एक अन्य दोस्त के साथ गाड़ी लेकर आ रहे थे. इस दौरान सामने से दूसरी गाड़ी आ गई और लाइट के बीच पिलर दिखाई नहीं दिया. ऐसे में गाड़ी सीधे रेलवे पुलिय के पिलर से जाकर टकरा गई. गनीमत रहा कि दोनों ही जनों ने सीट बेल्ट लगा रखा था और इसलिए एयरबैग खुल गए और कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इसके बाद भी दोनों ही लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details