राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: सूने मकान पर चोरों का धावा, लाखों के जेवरात समेत 30 हजार नगदी किए पार - Case of theft in Jhunjhunu

झुंझुनू जिले में एक सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है. शहर के मित्तल कालाेनी में सूने मकान का ताला ताेड़कर चाेर 30 हजार रुपए की नकदी समेत एक लाख रुपए के जेवरात ले गए.

Case of theft in Jhunjhunu , jhunjhunu news in hindi
सूने मकान में चोरी का मामला

By

Published : Oct 4, 2020, 12:51 PM IST

झुंझुनू.शहर के मित्तल कालाेनी में सूने मकान का ताला ताेड़कर चाेर 30 हजार रुपए की नकदी समेत एक लाख रुपए के जेवरात ले गए. हालांकि चोरी के पूरे माल का पता मकान मालिक के हरियाणा से लौटने के बाद ही पता चलेगा. मकान मालिक अपने बेटे के पास गुरुग्राम गया हुआ था, इस दौरान पीछे से चाेराें ने वारदात काे अंजाम दिया. चाेरी की यह वारदात पुराना बस स्टैंड के पास बर्फ फैक्ट्री और वाटर प्लांट परिसर में बने मकान में हुई.

सूने मकान में चोरी का मामला

बेटे के पास गया था मकान मालिक

फैक्ट्री संचालक ओमप्रकाश बगड़िया का बेटा बीएसएनएल में गुरुग्राम में जेटीओ है. ओमप्रकाश बगड़िया अपने बेटे पास 21 सितंबर काे गुरुग्राम गए हुए थे. प्लांट की देखरेख के लिए उन्हाेंने अपने यहां काम करने वाले मजदूर काे कह रखा था. शुक्रवार सुबह काम करने वाला युवक आया ताे मकान के ताले टूटे हुए थे. इसकी सूचना ओमप्रकाश काे दी गई.

पढ़ें:अजमेरः विवाहिता ने युवक पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का लगाया आरोप, मामला दर्ज

पुलिस बचती रही बात करने से

प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार चाेर कमराें में रखे 30 हजार रुपए नकद, कान के बाले, पाजेब और करीब एक लाख रुपए कीमत के जेवरात और अन्य सामान ले गए. वहीं दूसरे ओर से थाने से मात्र 200 कदम की दूरी होने की वजह से पुलिस घटनाक्रम पर बात करने से बचती रही, लेकिन वहां के चौकीदार ने चोरी की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details