झुंझुनू.शहर के मित्तल कालाेनी में सूने मकान का ताला ताेड़कर चाेर 30 हजार रुपए की नकदी समेत एक लाख रुपए के जेवरात ले गए. हालांकि चोरी के पूरे माल का पता मकान मालिक के हरियाणा से लौटने के बाद ही पता चलेगा. मकान मालिक अपने बेटे के पास गुरुग्राम गया हुआ था, इस दौरान पीछे से चाेराें ने वारदात काे अंजाम दिया. चाेरी की यह वारदात पुराना बस स्टैंड के पास बर्फ फैक्ट्री और वाटर प्लांट परिसर में बने मकान में हुई.
बेटे के पास गया था मकान मालिक
फैक्ट्री संचालक ओमप्रकाश बगड़िया का बेटा बीएसएनएल में गुरुग्राम में जेटीओ है. ओमप्रकाश बगड़िया अपने बेटे पास 21 सितंबर काे गुरुग्राम गए हुए थे. प्लांट की देखरेख के लिए उन्हाेंने अपने यहां काम करने वाले मजदूर काे कह रखा था. शुक्रवार सुबह काम करने वाला युवक आया ताे मकान के ताले टूटे हुए थे. इसकी सूचना ओमप्रकाश काे दी गई.