राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: दशहरे के दिन हनुमान मंदिर में हुई चोरी - chidava Hanuman temple news

झुंझुनू के चिड़ावा कस्बे की पंसारी मार्केट में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बीती रात एक बार फिर चोरी हो गई. मंदिर के दान पात्र के ताले टूटे मिले. अभी तक इस मंदिर में तीन चोरी की वारदात हो चुकी है, जबकि एक भी चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

हनुमान मंदिर में चोरी, Hanuman's temple stolen

By

Published : Oct 8, 2019, 1:51 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).चिड़ावा कस्बे के पंसारी मार्केट में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में एक बार फिर बीती रात को चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र के ताले तोड़े हैं. इस साल इस मंदिर में यह दूसरी चोरी की वारदात है.

दशहरे के दिन राम भक्त हनुमान के मंदिर में चोरी

अभी तक इस मंदिर में तीन चोरी की वारदात हो चुकी हैं. जबकि एक भी चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

पढ़ें: नागौर: देवी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान 4 युवक डूबे, 3 की हो गई मौत

बता दें की सूबेदार रणजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक महिला पूजा करने के लिए आई. उसने देखा कि मंदिर में रखे दानपात्र के ताले टूटे हुए हैं. इसकी सूचना उन्होंने सूबेदार रणजीत सिंह को दी. जिसके बाद रणजीत सिंह ने स्थानीय दुकानदारों को इस वारदात के बारे में बताया. मामले की सूचना चिड़ावा पुलिस को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details