बहुजन समाज पार्टी की संकल्प यात्रा खेतड़ी/झुंझुनूं.खेतड़ी में मंगलवार को सर्व जन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में पहुंची. जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर जमकर निशाना साधा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ने ही आम जनता को योजनाओं के नाम पर लुटा है. जो भी वादे उन्होंने किए वह धरातल पर नहीं उतरे, कागजों में सिमट कर रह गए हैं. दोनों ही सरकारों ने अपने-अपने कार्यकाल में दलित,अल्पसंख्यको, असहायों और गरीबों को दबाया और शोषण किया है.
डॉ आनंद ने कहा कि खेतड़ी का विश्व स्तरीय तांबा प्रोजेक्ट कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर बंद करवाने की साजिश रची, जिसकी वजह से खेतड़ी के हजारों युवा आज बेरोजगार है. पेयजल की बात की जाए तो कुंभाराम नहर परियोजना का जल आज भी आमजन को नहीं मिल रहा है. खेतड़ी विधायक जो आज मुख्यमंत्री के सलाहकार है उन्होंने मुख्यमंत्री को खेतड़ी को जिला नहीं बनाने की सलाह दी. और उस पर मुहर भी लग गई. जबकि खेतड़ी रियासत काल में राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी रियासत हुआ करती थी. यदि बसपा खेतड़ी से जीतकर आती है तो खेतड़ी को अपना खोया हुआ सम्मान मिलेगा.
पढ़ें 'भारत माता की जय' का नारा लगाने पर भड़के बसपा सांसद कुंवर दानिश अली, किया हंगामा
संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बसपा एक भी बागी को टिकट नहीं देगी. जहां तक राजस्थान में लाल डायरी का प्रकरण है. ऐसे में बसपा लाल डायरी पर विश्वास नहीं करती है. उनके पास नीली डायरी है बसपा नीली डायरी पर ही विश्वास करती है. बसपा वादों पर विश्वास नहीं करती वह कार्य करके दिखाती है. खेतड़ी से विधायक प्रत्याशी व जनसभा का नेतृत्व कर रहे मनोज घुमरिया ने कहा कि खेतड़ी में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने राज किया लेकिन खेतड़ी के विकास को लेकर दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण आजादी के 76 वर्ष बाद भी खेतड़ी पिछड़ी हुई है.
पढ़ें बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर मिट्टी का केक काटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, जानिए वजह
कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद राम जी गौतम, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अशोक सिद्धार्थ, केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर, सुरेश आर्य, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने की. सर्वप्रथम संकल्प यात्रा बबाई के रास्ते कांकरिया हरडिया, दलेलपुरा होते हुए बाइक रैली के रूप में खेतड़ी पहुंची. चुना चौक में अंबेडकर पार्क में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर अतिथियों ने पुष्प माला अर्पित की, पदयात्रा के माध्यम से ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड पहुंची. कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले डॉ भीमराव अंबेडकर, काशीराम प्रतीक चित्र पर पुष्प अर्पित किए. अतिथियों को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर उनका सम्मान किया गया और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आकाश आनंद को 51 किलो की माला पहनकर अभिनंदन किया गया.