खेतड़ी (झुंझुनू). राजस्थान में शनिवार को हुई गैंगवार के दौरान सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की (Raju Theth murder case) हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के तार झुंझुनू जिले के खेतड़ी से जुड़ रहे हैं. एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा ने कहा है कि हत्याकांड के आरोपियों की लगभग पहचान हो चुकी है.
एडीजी क्राइम से फोन पर हुई बातचीत (Adj statement on Raju Theth murder case) में उन्होंने कि इस घटनाक्रम में खेतड़ी क्षेत्र के लोकल युवकों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. एडीजी ने कहा कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों के पीछे लगी हुई हैं, जल्द ही बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगेगी. एडीजी क्राइम मेहरड़ा लगातार मामले को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video
पढ़ेंः राजू ठेहट मर्डर केसः बदमाशों ने वारदात का वीडियो बना रहे व्यक्ति का पीछा कर मारी गोली, मौत
पढ़ें.राजू ठेहट मर्डर केस की जांच के लिए सीकर जा रहे DIG ATS एक्सीडेंट में घायल, जयपुर वापस लौटे
राजू ठेहट हत्याकांड के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. हत्याकांड में शामिल बदमाशों की लोकेशन पूरे दिन भर खेतड़ी क्षेत्र खनन एरिया रही. राजस्थान पुलिस में 3 बड़े अधिकारी लॉय एंड ऑर्डर एडीजी हवा सिंह घुमरिया, एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा, डीआईजी अशोक गुप्ता भी खेतड़ी क्षेत्र के ही हैं. प्रदेश स्तर पर मॉनिटर कर रहे तीनों अधिकारी खेतड़ी के भौगोलिक क्षेत्र को जानते हैं.