झुंझुनू.राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत (Rajasthan Teachers Association Shekhawat protest) ने बुधवार को जिला केलक्ट्रेट के बाहर नई पेंशन योजना का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार की नई पेंशन योजना लागू करने के आदेशों की प्रतियां जलाई और जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पुरानी पेशन योजना लागू करने की मांग की.
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के दुर्गाराम मोगा ने बताया कि 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने जो पुरानी पेंशन योजना समाप्त करके नई पेंशन योजना लागू करने के आदेश दिए थे. उसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है.