राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर परिषद झुंझुनू में 500 स्थायी सफाई कर्मचारियों की कमी, भर्ती के लिए दिया धरना

लगभग सभी नगर निकायों में ठेके के आधार पर सफाई की व्यवस्था चल रही है और इसके खिलाफ आंदोलन होते रहे हैं. झुंझुनू में भी स्थाई कर्मियों की भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और बाद में मांग नहीं माने जाने पर सफाई व्यवस्था ठप करने की भी चेतावनी दी.

सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए दिया धरना

By

Published : Jul 3, 2019, 8:11 PM IST

झुंझुनू. नगरपरिषद झुंझुनू में 500 स्थाई सफाई कर्मचारियों की कमी है. इसके खिलाफ राजस्थान प्रदेश सफाई मजदूर संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके लिए उन्होंने धरना प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि नगर परिषद संविदा कर्मचारियों के भरोसे शहर की सफाई व्यवस्था चलाना चाहती है, जो स्वीकार नहीं होगा.

सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए दिया धरना

आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने तथा शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर धरना देकर नगर परिषद सभापति व आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. धरने पर बैठे संघ पदाधिकारियों ने कहा कि शहर में सफाई कर्मचारियों की कमी के चलते सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. हठधर्मिता के चलते सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो रही है. संतोष डूलगच ने कहा कि इस बारे में नगर परिषद आयुक्त को कई बार कहा. लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. धरने के बाद ज्ञापन सौंपा गया. धरने पर पूर्व पार्षद बबलू सारवान, जुगल किशोर, रामस्वरूप, राजेश डूलगच, राजेंद्र, दीपक, विक्की, अमित कुमार समेत अनेक सदस्य थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details