झुंझुनूं.कांग्रेस की परंपरागत सीट रही मंडावा विधानसभा में इस बार भाजपा व कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है. लेकिन यह भाजपा के लिए बहुत मुश्किल सीट है. यही कारण है कि पार्टी को अपने सांसद नरेंद्र खीचड़ को मैदान में लाना पड़ा. दरअसल जनसंघ से लेकर भाजपा तक मंडावा विधानसभा में 2018 तक पार्टी कभी जीत के नजदीक नहीं पहुंच पाई. लेकिन उस चुनाव में नरेंद्र खीचड़ ने भाजपा का पहली बार खाता खोला. हालांकि यह सीट भाजपा के पास ज्यादा दिन नहीं रही और तत्कालीन विधायक के लोकसभा चुनाव जीतने से उपचुनाव हुए. कांग्रेस की रीटा चौधरी ने भाजपा को 33 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त देकर गत चुनाव की हार का बदला लिया.
बीकाम की टक्कर एमबीए से: यहां पर कांग्रेस से चुनाव लड़ रहीं रीटा चौधरी विदेश से एमबीए कर चुकी हैं. पिता रामनारायण चौधरी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री रहे हैं. वे पहली बार 2008 में विधायक बनी, लेकिन 2013 में कांग्रेस में उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिली. उन्होंने बागी होकर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान की जमानत जब्त करवाई. वहीं यहां पर भाजपा से चुनाव लड़ रहे 64 वर्षीय नरेंद्र खीचड़ बीकाम हैं. उन्होंने लम्बे समय तक इंडियन पब्लिक स्कूल के नाम से स्कूलें चलाई हैं. खीचड़ पहली बार 2013 में निर्दलीय विधायक बने और 2018 में पार्टी से विजयी रहे. इसके बाद 2019 में लोकसभा में सांसद बने. अब उन्हें वापस चुनाव में उतारा गया है.
पढ़ें:सरदारपुरा में 'जादूगर' के सामने भाजपा का राजपूताना दांव, क्या गहलोत को पटखनी दे पाएंगे 'डीन'
कांग्रेस की रीटा चौधरी:
मजबूत पक्ष-
- अल्पसंख्यकों का मजबूत वोट वैंक
- कांग्रेस सरकार में खूब जमकर विकास करवाना
- कांग्रेस का पुराना परंपरागत वोट बैंक
कमजोर पक्ष:
- भाजपा के सामने कम अनुभवी
- तबादलों को लेकर विरोध
- विरोधियों को साधने में महारत नहीं