नवलगढ़ (झुंझुनू).जिले में बुधवार की दोपहर के बाद नवलगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश हुई, जिससे तेज गर्मी से जुझते लोगों को राहत मिली है. करीब एक घंटे तक हुए हुई इस बारिश में कभी रिमझिम बरसात हुई तो कभी तेज बारिश ने अपना रुख दिखाया.
इस बारिश से जहां एक ओर लोगों को राहत मिली है. वहीं, दूसरी ओर किसानों के लिए की चिंता बढ़ गई है. दरअसल, इस समय फसल का कटाई का दौर चल रहा है. इसके चलते किसी की फसले खेतों में पड़ी है तो किसी की पकी हुई तैयार फसल खेत में पड़ी है.