शेखावाटी के शहीदों को रेलवे की श्रद्धांजलि...सीकर-दिल्ली ट्रेन का नाम किया सैनिक एक्सप्रेस - रेलवे
देश में सबसे ज्यादा सैनिक व शहीद देने वाले क्षेत्र शेखावाटी को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. सीकर से दिल्ली चलने वाली ट्रेन का नाम अब सैनिक एक्सप्रेस होगा.
झुंझुनूं
झुंझुनूं.झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत ने सैनिकों के नाम से यह ट्रेन करने का मांग की थी. ऐसे में झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर कई सुविधाओं का उद्घाटन करने आए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि 2 दिन में ही इस ट्रेन का नाम सैनिक एक्सप्रेस कर दिया जाएगा.