सूरजगढ़ (झुंझुनू).सीकर-लोहारू रेलवे ट्रेक के आमान परिवर्तन के बाद रेल सुविधाओं की मार झेल रहे लोगों को राहत की उम्मीद अब काफी दूर ही दिखाई देती है. देश को सबसे ज्यादा सैनिक और शहीद देने वाली धरा झुंझुनू जिले के लोगों को अब आगे और रेल सुविधाओं के लिए इंतजार करना होगा. शनिवार को झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन पर नवसंचालित कोटा हिसार ट्रेन के स्वागत के दौरान झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ की बातो को देखकर तो ऐसा ही लगा.
बता दें कि कोटा हिसार के लिए शुरू हुई रेल का पहली बार सूरजगढ़ आने पर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में स्थानीय लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल चालक, सहचालक और रेल में बैठ कर आए झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया का माल्यार्पण कर मिठाई खिला कर स्वागत किया गया.