राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा-हिसार के लिए शुरू हुई रेल पहली बार पहुंची सूरजगढ़, जयपुर-दिल्ली की आस अब भी अधूरी - सूरजगढ़

कोटा-हिसार के लिए शुरू हुई रेल का पहली बार सूरजगढ़ आने पर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को स्थानीय लोगों ने रेल चालक, सहचालक और रेल में बैठ कर आए झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया.

Rail started for Kota-Hisar, झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़
कोटा-हिसार के लिए शुरू हुई रेल पहली बार सूरजगढ़ पहुंची

By

Published : Jan 18, 2020, 4:59 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).सीकर-लोहारू रेलवे ट्रेक के आमान परिवर्तन के बाद रेल सुविधाओं की मार झेल रहे लोगों को राहत की उम्मीद अब काफी दूर ही दिखाई देती है. देश को सबसे ज्यादा सैनिक और शहीद देने वाली धरा झुंझुनू जिले के लोगों को अब आगे और रेल सुविधाओं के लिए इंतजार करना होगा. शनिवार को झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन पर नवसंचालित कोटा हिसार ट्रेन के स्वागत के दौरान झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ की बातो को देखकर तो ऐसा ही लगा.

कोटा-हिसार के लिए शुरू हुई रेल पहली बार सूरजगढ़ पहुंची

बता दें कि कोटा हिसार के लिए शुरू हुई रेल का पहली बार सूरजगढ़ आने पर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को खाद्य व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में स्थानीय लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेल चालक, सहचालक और रेल में बैठ कर आए झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ और सूरजगढ़ विधायक शुभाष पूनिया का माल्यार्पण कर मिठाई खिला कर स्वागत किया गया.

पढ़ें- जयपुरः झोटवाड़ा में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान संपन्न, 65 प्रतिशत हुई वोटिंग

इस दौरान स्थानीय लोगों ने रेल के समय में बदलाव और रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग सांसद नरेंद्र खीचड़ के समक्ष की तो वह लोगों को कोई संतोष प्रद जवाब तो नहीं दे पाए और आगामी में बजट में करवाने का आश्वाशन देकर इसे टालते ही नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details