खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व ठेकेदार सहित चार लोगों के खिलाफ विभाग के ही कर्मचारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.
सीआई सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि कर्मचारी मुकेश सैनी निवासी श्योदानपूरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मेरी ड्यूटी कोविड-19 की वजह से तहसील ऑफिस में लगाई गई थी, जहां से मुझे ठेकेदार संदीप ने फाइल ढूंढने के बहाने अधिशासी अभियंता ऑफिस में बुलाया जहां पहले से ही बैठे भीवाराम गुर्जर बेलदार श्रारीम लाम्बा वह ठेकेदार संदीप कुमार बैठे हुए थे. उन्होंने ऑफिस आते ही मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. जब मैंने अधिशासी अभियंता से विरोध जताया तो उन्होंने कहा कि यह सब मेरे ही आदमी है. तुम्हें झूठ बोलकर यहां पर लाया गया है. भीवा राम, श्रीराम और ठेकेदार ने मुझसे मारपीट की.