सुरजगढ़ (झुंझुनू).कोविड-19 के संकट से जूझ रहे किसानों को राहत देने लिए सरकार की ओर से समर्थन खरीद केंद्र बनाए गए हैं. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में भी क्रय-विक्रय सहकारी समिति की ओर से राजफैड के निर्देश पर सरसों और चने की फसल खरीदी जा रही है. वहीं कोविड-19 के दौरान खरीद को लेकर सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ अन्य गाइडलाइन पालन करने के निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें-भरतपुर: लॉकडाउन में निजी बस संचालकों की आमदनी जीरो, लेकिन चुका रहे करोड़ों का टैक्स
सूरजगढ़ क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा इन गाइडलाइन की पालना भी की जाने लगी है. बता दें कि बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य में करीब 7 से 8 सौ रुपए का अंतर होता है, जिसके कारण किसान अपनी फसल का क्रय-विक्रय समिति में बेचता है. इसके चलते किसानों का रुझान व्यापारियों की बजाय सरकारी समर्थन खरीद केंद्र पर अधिक रहता है.