झुंझुनू: प्रदेश भर में चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान (Pulse Polio Campaign In Jhunjhunu) के तहत आज झुंझुनूं जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने पुलिस लाइन के पास स्थित कच्ची बस्ती से इसकी शुरुआत की. उन्होंने खुद नन्हें बच्चों को पोलियो खुराक दी.
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में लगभग 2 लाख 65 हज़ार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 1530 के करीब बूथ भी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया इन कोशिशों के बाद भी अगर कोई बच्चा इसे पीने से चूक जाता है तो उसके घर तक टीम पहुंचेगी.
पढे़ं- Health Minister On Vaccination: प्रदेश के 14 जिलों में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन...96 फीसदी से अधिक को लगी पहली डोज
राज्य के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने पोलियो दिवस पर पांच साल तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बच्चों को दवा पिलाकर ही पोलियो का उन्मूलन किया जा सकता है. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य भर में 54,627 पोलियो बूथ स्थापित किये गये हैं और 2,215 ट्रांजिट टीम और 3,381 मोबाइल टीम बनाई गई हैं.