राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप, किसान संघ ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान संघ ने प्रदर्शन किया. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

झुंझुनू विरोध प्रदर्शन खबर, jhunjhunu protest news

By

Published : Nov 14, 2019, 8:24 PM IST

झुंझुनू.कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गुरूवार को भारतीय किसान संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि आचार संहिता लगे होने की वजह से जल्द ही प्रदर्शन खत्म कर दिया गया. जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए किया विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि, जिले में सेना और खेती ही रोजगार के सबसे बड़े साधन हैं. हालांकि समय के साथ अब खेती घाटे का सौदा साबित हो रहा है. जिले में अभी तीन नगर निकाय के चुनाव चल रहे हैं और इसके तुरंत ही बाद पंचायतों के भी चुनाव आने वाले हैं. जिसमें किसानों के वोटों की बड़ी भूमिका रहेगी.

पढ़ें: भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, किसानों की फसल बर्बाद

वहीं राज्य सरकार ने चुनाव से पहले किसान कार्ड सहित ₹20,0000 की कर्ज माफी का वादा किया था. जिसके बाद कर्ज माफी नहीं होने के बावजूद उपचुनाव में यहां कांग्रेस को जीत मिली और भाजपा को 33 हजार से ज्यादा मतों से हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details