राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पेयजल समस्याओं को लेकर महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन, देखिए वीडियो - drinking water problems in jhunjhunu

झुंझुनू के खेतड़ी में महिलाएं मटका फोड़ प्रदर्शन (Protest of women in Jhunjhunu) कर रही है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिलाओं ने यह प्रदर्शन सीएम सलाहकार जितेंद्र सिंह के सामने किया है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Protest of women in Jhunjhunu
महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन

By

Published : Nov 22, 2022, 1:56 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). कांग्रेस विधायक और सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह के सामने पेयजल समस्याओं को लेकर कुछ महिलाएं मटका फोड़ प्रदर्शन (Protest of women in Jhunjhunu) कर रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खेतड़ी उपखंड के रवा ग्राम में घर-घर जल योजना और राजीव गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ करने रविवार को जितेंद्र सिंह पहुंचे थे. इस दौरान महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर जितेंद्र सिंह के सामने प्रदर्शन किया.

बता दें, महिलाओं के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं ने धक्का-मुक्की करते हुए महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शन पूर्व तैयारी की जा रही है.

महिलाओं का मटका फोड़ प्रदर्शन

पढ़ें- पानी के लिए हाहाकार: पेयजल की समस्या को लेकर महिलाओं ने मटका फोड़ किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि 2013 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेतड़ी से कुंभाराम नहर परियोजना का जल लाने के लिए खेतड़ी से 955 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास किया था. उसके बाद भाजपा की सरकार आ गई थी. बता दें, 2013 में यह योजना डॉ. जितेंद्र सिंह ने ऊर्जा मंत्री रहते हुए स्वीकृत करवाई थी. तब यह योजना सिर्फ और सिर्फ खेतड़ी के लिए थी. लेकिन भाजपा सरकार में इसकी बंदरबांट हो गई और पूरे जिले में इस योजना का जल बांट दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details