खेतड़ी (झुंझुनू). कांग्रेस विधायक और सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह के सामने पेयजल समस्याओं को लेकर कुछ महिलाएं मटका फोड़ प्रदर्शन (Protest of women in Jhunjhunu) कर रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खेतड़ी उपखंड के रवा ग्राम में घर-घर जल योजना और राजीव गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ करने रविवार को जितेंद्र सिंह पहुंचे थे. इस दौरान महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर जितेंद्र सिंह के सामने प्रदर्शन किया.
बता दें, महिलाओं के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं ने धक्का-मुक्की करते हुए महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शन पूर्व तैयारी की जा रही है.