उदयपुरवाटी (झुंझुनू).राजस्थान की बॉर्डर सीलबंदी की सूचना पर कस्बे के छोटे दुकानदारों ने तंबाकू के थोक व्यापारियों के खिलाफ विरोध-प्रर्दशन किया. दरअसल, तंबाकू के थोक व्यापारियों द्वारा की गई कालाबाजारी के विरोध में छोटे दुकानदारों ने थोक तंबाकू के थोक व्यापारियों के खिलाफ एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया.
ज्ञापन में कस्बे के तंबाकू और गुटखे के बड़े व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही बुधवार को राजस्थान के बॉर्डर सील बंद की सूचना पर छोटे व्यापारियों के द्वारा खरीदे गए गुटखों पर की गई अवैध वसूली के पैसे वापस दिलाने की भी मांग की है.