झुंझुनूं.जिला मुख्यालय में सर्व समाज लोकतांत्रिक मंच की ओर से NRC और CAA के विरोध में लोगों को जागरूक करने के लिए सप्ताह भर का लंबा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ लोगों को जागरुक करने का प्रयास भी करने की बात मंच की ओर से कही गई है. लोगों ने कहा कि जिस तरह से शाहीन बाग NRC और CAA के प्रदर्शन का एक बड़ा केंद्र बना है, उसी तरह से झुंझुनू में भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
झुंझुनूं में भी शुरू होगा शाहीन बाग पढ़ें-Reality check: आखिर जब परिवहन विभाग में ही 'No Vehicle Day' हुआ फ्लॉप, दूसरे की बात ही क्या करें
देंगे 56 घंटे का धरना
मंच के इब्राहिम खान ने बताया कि जो केंद्र सरकार ने यह कानून बनाए हैं, इसमें लोगों को नागरिकता प्रदान करना नहीं बल्कि लोगों से नागरिकता छीनना है, जो लोग CAA और NRC का समर्थन करते हैं, उन्होंने इस कानून को सही तरीके से पढ़ा नहीं है. इसलिए झुंझुनूं जिले में लोगों को 12 फरवरी तक पंपलेट बांट कर इस कानून की जानकारी दी जाएगी और 13, 14 और 15 फरवरी को घर-घर जाकर लोगों को NRC और CAA के विरोध में ज्ञापन दिए जाएंगे. 16 फरवरी को झुंझुनू में शाहीन बाग के तर्ज पर 56 घंटे का CAA और NRC के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.