राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: गांवों की सरकार के लिए दिल्ली से आई प्रचार सामग्री, कोरोना की वजह से बिक्री पर पड़ा असर - जिला परिषद चुनाव

झुंझुनू में करीब डेढ़ महीने के दौरान जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव होने हैं. वहीं, गांवों की सरकार के लिए दिल्ली से प्रचार सामग्री आई है. कुछ युवा पहले से तैयार प्रचार सामग्री बेचने दिल्ली से आए हैं. लेकिन, कोरोना महामारी की वजह से इस बार प्रचार सामग्री की बिक्री पर असर पड़ रहा है.

Jhunjhunu News, Election in Jhunjhunu, प्रचार सामग्री
झुंझुनू में दिल्ली से आई प्रचार सामग्री

By

Published : Nov 20, 2020, 9:28 AM IST

झुंझुनू.करीब डेढ़ महीने के दौरानजिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों को लंबा समय मिल रहा है. वहीं, जिले में दिल्ली से भी प्रचार सामग्री आई है. राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों तक के लिए प्रचार सामग्री शहर की सडकों पर दिखाई पड़ रही है. कुछ युवा पहले से तैयार प्रचार सामग्री बेचने दिल्ली से आए हैं.

पढ़ें:CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, रेगिस्तानी क्षेत्र के 5 शहरों और 2,104 गांवों की पेयजन योजना के लिए मांगा ऋण

कुछ युवा फुटपाथ पर दरी बिछाकर प्रचार सामग्री बेच रहे हैं. प्रचार सामग्री में झंडे, टोपी और बैनर खासतौर से शामिल हैं. इनके पाास कई प्रचार सामग्री कम दाम में भी उपलब्ध है. अच्छी क्वालिटी के झंडे पांच रुपये प्रति नग तक के हैं. प्रचार सामग्री बेचने वाले युवाओं ने बताया कि इस चुनाव में कोई ज्यादा रिस्पांस नहीं मिल रहा है. कोरोना से पहले जब भी ये सामग्री लेकर किसी चुनाव में झुंझुनू लेकर आए तो अच्छी बिक्री हुई थी.

झुंझुनू में दिल्ली से आई प्रचार सामग्री

पढ़ें:बीकानेर अनाज मंडी में हर दिन हो रही करीब एक लाख बोरी मूंगफली की आवक, कृषि विधयेक का नहीं असर

युवाओं ने कहा कि प्रचार सामग्री दिल्ली में छपवाते हैं. थोक के भाव छपवाने पर दाम कम लगता है. हालांकि इसमें कई बार तो ये परेशानी होती है कि जो छपवाकर लाते हैं, वो चुनाव चिन्ह नहीं दिए गए होते. हालांकि, कई बार कुछ चुनाव चिन्ह अगले चुनाव में काम में आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details