उदयपुरवाटी (झुंझुनू).उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी में स्थित संस्कार साइंस एकेडमी स्कूल में नारी सशक्तिकरण अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि एसपी गौरव यादव ने महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं से जुड़े सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और कानूनी मुद्दों के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद तो मिला, लेकिन कुर्सी अब तक क्यों है खाली...?
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया में समाज को पारंपरिक पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण के प्रति जागरूक किया गया. जिसमें महिलाओं की स्थिति को सदैव कमजोर माना है. अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने महिलाओं को सामाजिक समता और स्वतंत्रता न्याय के राजनीतिक अधिकारों पर प्राप्ति के लिए जो भूमिका निभाई है, उसकी बारे में जानकारी दी.
गुढ़ागौड़जी में नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने स्कूल की बालिकाओं के साथ आए दिन होने वाली अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए कानूनी जानकारियां दी. इस अभियान में शिक्षा, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, पोषण स्वच्छता व सुरक्षा जैसे महत्व विषय पर भी चर्चा की गई. इस दौरान दर्जनों स्कूल की छात्र छात्राएं कार्यक्रम में मौजूद रहीं.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी गौरव यादव, विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी एसडीएम हवाई सिंह यादव, सीडीपीओ मुकेश शर्मा, एसीबीईओ दुर्गा चौधरी, नवलगढ़ डीएसपी रामचंद्र मुंड, गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा, डॉ अनीता भावरियां, प्रधान सविता खरवास, सरपंच संजू चौधरी , रंजनी वर्मा और प्रतिनिधि सरपंच ख्यालीराम वर्मा मौजूद रहे.