राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः विश्व ओजोन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन - Program organized on World Ozone Day

जिले में वन विभाग की ओर से विश्व ओजोन दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें उपवन संरक्षक आर के हुड्डा ने बताया कि विभाग द्वारा 6.80 लाख, अन्य विभागों द्वारा 2 लाख और स्वयंसेवी- निजी संस्थाओं द्वारा करीब 2 लाख पौधे इस वर्ष लगाए जा चुके हैं. जिले में लगभग 10 लाख पौधे लगाए गए हैं.

Program organized on World Ozone Day, jhunjhnu news, झुंझनू खबर

By

Published : Sep 16, 2019, 8:55 PM IST

झुंझनू. जिले में वन विभाग की ओर से विश्व ओजोन दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें उपवन संरक्षक आर के हुड्डा ने बताया कि विभाग द्वारा 6.80 लाख, अन्य विभागों द्वारा 2 लाख और स्वयंसेवी- निजी संस्थाओं द्वारा करीब 2 लाख पौधे इस वर्ष लगाए जा चुके हैं. जिले में लगभग 10 लाख पौधे लगाए गए हैं. इसमें विभिन्न विभागों की सहभागिता रही है. साथ ही कहा कि पर्यावरण के संरक्षण का कार्य विभाग की ही नहीं बल्कि सबकी जिम्मेदारी है.

वन विभाग की ओर से मनाया गया विश्व ओजोन दिवस

पढ़ें- अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल और जिला कलेक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

साइकिल चलाना है आवश्यक

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए साइकिल चलाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों में मध्यस्तथा मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने से ही ओजोन दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी. अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब स्थिति बड़ी भयावह बन जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने हाथों से पौधा लगाए और उसकी देखभाल करें. वे सोमवार को समसपुर स्थित एकेडमी में जिला पर्यावरण समिति के तत्वाधान में आयोजित विश्व ओजोन दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी : दो दिनों से लगातार कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा सात लाख क्यूसेक पानी, सेना अलर्ट पर

अतिथियों ने किया पौधरोपण

समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि जिस पृथ्वी पर हम रहते है. उस पर जीवन की आवश्यक चीजों में ऑक्सीजन भी बड़ी अहम कड़ी है. जिसके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि ओजोन दिवस पर यह शपथ ले कि इसके बचाव के लिए चिंतन और अध्ययन करेंगे. समारोह के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल, एकेडमी के निदेशक डॉ दिलीप मोदी द्वारा पौधारोपण किया गया. इस दौरान स्कूल परिसर में भी 200 पौधे लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details