झुंझुनूं.लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के स्कूल बंद हैं, लेकिन सरकार की ओर से बार-बार यह निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों का वेतन नहीं रोका जाए. दूसरी और स्कूल नहीं लगने के बावजूद छात्रों से फीस मांगने के मामले भी लगातार आते रहे हैं लेकिन स्कूल इस मामले में ऑनलाइन कक्षाएं भी लगा रहे हैं. ऐसे में झुंझुनू के निजी शिक्षकों ने ऑनलाइन कक्षाएं लगाने और राज्य सरकार के निर्देशों के बावजूद उनको वेतन नहीं देने का मामला उठाया है और जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी.
ऑनलाइन क्लासेस ली पर वेतन नहीं
जिला मुख्यालय के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा. प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत कुछ शिक्षकों ने छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज ली थी जिनका भी वेतन अभी तक शिक्षकों को नहीं मिल पाया है, और 2019 का 1 माह का वेतन भी शिक्षकों का विद्यालय में जमा है लेकिन शिक्षकों को नहीं दिया जा रहा है.