सूरजगढ़ (झुंझुनू ). कोविड 19 महामारी के कारण दयनीय हालत से जूझ रहे निजी स्कूल संचालकों ने आर्थिक पैकेज की मांग उठानी शुरू कर दी है. बुधवार को झुंझुनू जिले सूरजगढ़ ब्लॉक के निजी शिक्षण संस्थान संचालकों ने आर्थिक पैकेज की मांग उठाई. निजी शिक्षण संस्थान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ की अध्यक्षता में निजी स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान स्कूल खोलने व सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग करने पर चर्चा की गई.
बैठक के बाद सभी संचालक उपखंड कार्यालय पहुंचे. साथ ही अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन के जरिए संचालकों ने बताया कि 5 माह से विद्यालय बंद पड़े हैं, जिसके कारण लाखों की संख्या में निजी शिक्षक बेरोजगार होकर घर बैठे हैं. विद्यालयों के न खुलने के कारण गत सत्र की फीस बकाया चल रही है, जो वापस नहीं आ रही है. इसके कारण विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों की हालत दयनीय हो चुकी है.