चिड़ावा (झुंझुनूं).चिड़ावा नगर पालिका चेयरमैन मधु शर्मा ने छोटे बेटे अभिषेक की शादी की सालगिरह पर समाज को एक अनोखा संदेश दिया. लॉकडाउन की पालना करते हुए, चेयरमैन परिवार ने कोरोना वॉयरिर्स का पुष्प वर्षा और मास्क भेंट कर स्वागत किया.
बेटे की विवाह वर्षगांठ पर समाज को दिया अनोखा संदेश, राहत कोष में भेंट की 11 हजार की राशि - चिड़ावा नगरपालिका चेयरमैन खबर
झुंझुनू के चिड़ावा नगर पालिका की अध्यक्ष मधु शर्मा ने अपने छोटे बेटे की शादी की सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री सहायता कोष में दी 11 हजार की राशि भेंट की. साथ ही कोरोना वॉयरिर्स का पुष्प वर्षा और मास्क भेंट कर स्वागत किया.
पढ़ें:क्या आइसक्रीम खाने से फैलता है कोरोना? जानें सच्चाई
साथ ही श्रीमती कौशल्या देवी ने बनवारी लाल सेवा संस्थान की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 हजार रुपए का चेक चिड़ावा एसडीएम जेपी गौड़ को भेंट किया. बता दें कि चिड़ावा नगरपालिका चैयरमैन मधु शर्मा, पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, समाजसेवी शीशराम हलवाई, पार्षद झाबर पारीक, राजकुमार शर्मा, विशाल शर्मा, ब्रह्म चैतन्य संस्थान के अध्यक्ष राजन सहल, ऑटो टीपर यूनियन के अध्यक्ष कपिल कटेवा काशी, विनोद जमादार, महेश बसावतिया, ऑटो टीपर संचालकों, सफाई कर्मियों और विद्युत कर्मचारियों का सम्मान किया गया.