झुंझुनू. प्रदेश में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है और इस बीच राजनीतिक दल भी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी के तहत बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी झुंझुनू जिले में बैठक रखी गई और स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए तैयार रहने और संगठन की सदस्यता बढ़ाने पर चर्चा की गई.
राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए बसपा कार्यकर्ताओं की अंबेडकर भवन में सोमवार को मीटिंग रखी गई. आने वाले तीन-चार महीनों में पंचायत और नगरपालिका चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई. बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बसपा की ओर से झुंझुनू के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया है.