राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, बसपा ने भी कसी कमर - झुंझुनू न्यूज

देश में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसके तहत सोमवार को झुंझुनू में बसपा पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग रखी गई जिसमें पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए गए.

poltical news rajasthan, jhunjhunu news, bsp jhunjhunu,

By

Published : Aug 19, 2019, 10:00 PM IST

झुंझुनू. प्रदेश में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है और इस बीच राजनीतिक दल भी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी के तहत बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी झुंझुनू जिले में बैठक रखी गई और स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए तैयार रहने और संगठन की सदस्यता बढ़ाने पर चर्चा की गई.

पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज

राजस्थान में संगठन को मजबूत करने के लिए बसपा कार्यकर्ताओं की अंबेडकर भवन में सोमवार को मीटिंग रखी गई. आने वाले तीन-चार महीनों में पंचायत और नगरपालिका चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई. बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बसपा की ओर से झुंझुनू के सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया है.

पढ़ें:शाह-डोभाल के बीच अहम बैठक, कश्मीर के ताजा हालातों पर चर्च


संगठन को कर रहे हैं मजबूत

पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए सम्मेलन रखा गया है. आने वाले चार-पांच महीने बाद नगर निगम और नगर परिषद का चुनाव होने वाला है. अपने संगठन को चुस्त-दुरुस्त कर रहे हैं, जिससे चुनाव में अच्छा रिजल्ट दे सकें. पिछले जो चुनाव हुए थे उनमें हमारे 4 सदस्य अध्यक्ष बने थे और अच्छा रिजल्ट रहा था. इसलिए इस बार भी अच्छा रिजल्ट बनाने के लिए संगठन को मजबूत करने के लिए सम्मेलन रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details