झुंझुनू. सूरजगढ़ में कल से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रों के अवसर पर झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में 9 दिनों तक विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजनो के साथ माता के जयकारों की गूंज रहेगी. आपको बता दे कि इन दिनों सभी दुर्गा मंदिरो में भक्तो का हुजूम रहेगा. वहीं इस मोके पर कस्बे में विभिन्न स्थानो पर दुर्गा महोत्सव भी आयोजित होंगे.
कस्बें के वार्ड नं.10 में नवयुवक मित्र मण्डल तथा जीवन मण्डी परिसर में श्री हनुमान सत्संग मण्डल और पुराने बस स्टैंड पर जय माँ शेरावाली भक्त मंडल एवं वार्ड नं.15 में अष्टवाहिनी भक्त मंडल तथा वार्ड नं. 20 में पगला भक्त मंडल की ओर से दुर्गा महोत्सव आयोजित किये जा रहे है. इन महोत्सवो की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रविवार सुबह घट स्थापना के बाद प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इन महोत्सवो का विधिवत आगाज हो जायेगा.