झुंझुनू. कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए बच्चों को इसके संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस संबंध में जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. जिला कलेक्टर ने बीडीके अस्पताल सहित जिले की सीएचसी और पीएचसी पर बच्चों के ट्रीटमेंट के संबंध में व्यापक तैयारियां करते हुए बेड, ऑक्सीजन, दवाईयां, मेडिकल स्टाफ सहित अन्य आवश्यक उपकरण की सुनिश्चिता करने के निर्देश दिए हैं.
जिले में तीसरी लहर की तैयारियों का ब्लूप्रिंट तैयार..
जिला कलेक्टर के आदेशों के बाद बीडीके अस्पताल में तीसरी लहर की तैयारियों का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है. पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि अस्पताल में मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगभग 100 बेड आरक्षित कर तैयार किए जाएंगे. जिसमें उच्च स्तरीय दो आईसीयू भी तैयार करने का प्रस्ताव रखा गया है. ताकि गंभीर रोगियों को जिले में ही इलाज मिल सके.
पढ़ें:राज्यमंत्री के विवादित बयान : हत्याकांड 'पुरानी गलती' की सजा...और आधी रात दौरे पर जाना सांसद रंजीता की गलती - डॉ सुभाष गर्ग
आरएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि नेत्र रोग विभागए डीईआईसी, एनएनसी, पीएनसी, एमटीसी के वार्डों को शिशु रोग वार्ड और आईसीयू में तब्दील किया जाएगा. गहन चिकित्सा इकाई के लिए उपकरणों में 5 वेंटिलेटर, 15 बाईपैप मशीन, आईसीयू बेड, सामान्य बेड, स्ट्रेचर, ट्राली, रेडियंट वार्मेर, सेंट्रल लाईन इत्यादि की तैयारियां आरंभ कर दी गई है. अस्पताल के विभिन्न वार्डों के 100 बेड को मातृ एवं शिशु रोग वार्डों में तब्दील करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.
समस्त सीएचसी-पीएचसी के मानव संसाधन को किया जाएगा प्रशिक्षित..
गौरतलब है कि झुंझुनू जिले में 27 सीएचसी और 127 पीएचसी है. लगभग 300 चिकित्सक और 1500 पैरामेडिकल स्टाफ कार्यरत हैं.
झुंझुनू: जरूरंतमद परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने सामने आ रहे हैं कई भामाशाह
कोरोना महामारी के प्रकोप में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं. इसी भावना को ध्यान में रखकर अनेक परिवार क्षेत्र के जरूरंतमद परिवारों की हर संभव मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी में चुणा का चौक राणी सती रोड़ स्थित आशीर्वाद पैलेस में श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले परिवारों की ओर से कोरोना वायरस के खतरों को लेकर के लॉकडाउन की स्थिति में जरुरतमन्द व्यक्तियों को राशन सामग्री के किट बनाकर वितरण किया गया.