खेतड़ी/झुंझुनू. रमजान के महीने के बाद ईद पर हजारों मुस्लिम भाइयों ने कौमी एकता के लिए दुआ मांगी. चांदमारी रोड पर ईदगाह की मस्जिद में नमाज पढ़कर कर अमन चैन सुकून भाईचारा कायम रहने के साथ गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी. इस दौरान मौलाना तौसीफ खान और जावेद खान ने नमाज अदा करवाई. खेतड़ी के जनप्रतिनिधियों ने भी हर वर्ष की भांति ईदगाह पर पहुंचकर सभी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
इस दौरान बसपा के मनोज घुमरिया, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लीलाधर सैनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय शाह,पंकज शास्त्री, मोहम्मद हारुन, गोकुल चंद मेहरडा, हर्मेंद्र चनानिया, राहुल सैनी ने सभी मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर मुबारकबाद दी. समाजसेवी मनोज घुमरिया ने बताया कि रमजान के मुबारक महीने के बाद ईद का त्यौहार सभी मुस्लिम भाइयों के लिए मुबारक दिन के रूप में आया है. इस दिन सभी मुस्लिम भाइयों को ईद मुबारक करने के लिए सभी जनप्रतिनिधि एक छत के नीचे एकत्रित होकर गले मिलकर मुबारकबाद दी है.