राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, कुरूतियों को छोड़ने का लिया संकल्प - मेघवंशी समाज चेतना संस्थान

झुंझुनू जिले के डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वर्गीय बीएल चिराणीयां की स्मृति में मेघवंशी समाज चेतना संस्थान के अनुसूचित जाति का 16वां महासम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरूतियों को छोड़ने का संकल्प दिलाया.

jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर

By

Published : Nov 4, 2019, 7:03 AM IST

झुंझुनू.स्वर्गीय बीएल चिराणीयां की स्मृति में जिला मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में मेघवंशी समाज चेतना संस्थान के अनुसूचित जाति का 16वां महासम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पवार ने किया.

मेघवंशी समाज चेतना संस्थान का 16वां महासम्मेलन

समारोह में जिले की 846 प्रतिभाओं और 355 रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और संविधान की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे बालिका अशिक्षा, कन्या भ्रूण- हत्या, अंधविश्वास, छुआछूत, दहेज प्रथा से लड़ने के लिए विभिन्न सुझाव दिए.

पढ़ेंः अलवर : विधिक सेवा प्राधिकरण करेगा आम लोगों को जागरूक

'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं' की भी ली शपथ

संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया और मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुढ़ाना ने बताया कि कार्यक्रम में 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं' अभियान के तहत शपथ ग्रहण करवाया गया. इसके अलावा यह भी बताया कि इसमें केवल मेघवाल समाज के लोग ही नहीं बल्कि लगभग सभी दलित समाज के लोग जुड़े हुए है. वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीताराम गोठवाल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details